Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी0जी0) मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन…..!

ज्योति यादव, डोईवाला। हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी0जी0) मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय के तत्वाधान में 26 दिसम्बर 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय एवं आयुर्वेद कालेज के छात्र-छात्राओं, प्रशिक्षुओं, शिक्षकों एवं स्टॉफ सदस्यों द्वारा बड़े जोर-शोर से खेल भावना से ओत-प्रोत हो प्रतिभाग किया जा रहा है, इस खेल आयोजन में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज, टेबिल टेनिस, वॉलीबाल, रस्साकशी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईलन मैच शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच नर्सिंग कालेज एवं आयुर्वेद स्टाफ प्रशिक्षुओं की टीम के बीच खेला जायेगा। फुटबाल का फाईनल मैच आयुर्वेद कालेज एवं नर्सिंग छात्रों के बीच खेला जायेगा। खेल महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 30 दिसम्बर 2022 को अपराहन 02ः00 बजे से आयोजित होगा। जिसमें सभी खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 रमेश पोखरियाल निशंक, माननीय सांसद, हरिद्वार लोकसभा, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगें।

Exit mobile version