Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्री गुरु राम राय विवि में वार्षिक खेल महोत्सव का आगाज, गढ़वाल राइफल्स के बैंड की धुन पर एनसीसी छात्रों ने की परेड

Annual sports festival begins at Sri Guru Ram Rai University, NCC students parade to the tune of the band of Garhwal Rifles

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्व विद्यालय के परिसर में सोमवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। पहले दिन उद्घाटन समारोह में गढ़वाल राइफल्स के बैंड की धुन पर एनसीसी के छात्रों ने परेड का नेतृत्व किया। वार्षिक खेल महोत्सव में विवि के पांच हजार छात्र -छात्राएं हिस्सा लेंगी।

सोमवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा, श्री गुरु राम राय विवि के कुलपति डा. यूएस रावत, कुलसचिव डा. दीपक साहनी, कार्यक्रम समन्वयक डा. मनोज गहलोत, विवि समन्वयक डा. आरपी सिंह व डा. मालविका कांडपाल ने मशाल जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ छात्र जीवन में खेलों का बेहद महत्व है। खेल भावना जीवन में अनुशासन सिखाती है व स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करती है। गामा ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं उन्हें देश की प्रगति में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निश्चित करनी चाहिए। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास ने सभी खिलाड़ि‍यों व स्टाफ को सफल आयोजन के लिए शुभकमानाएं दी। वार्षिक खेल उत्सव में क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, थ्रो बाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, रस्सा खींच आदि खेल आयोजित किए जाएंगे।

पैरा खिलाड़ि‍यों को किया गया सम्मानित

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने खेल महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर पैरा खिलाड़ि‍यों को सम्मानित किया। इनमें प्रेम कुमार, रजत सिंह, नवीन चैहान, पंकज डिमरी, मनीषा चौहान, नरेंद्र सिंह व राजेश वर्मा को सम्मानित किया गया।

Exit mobile version