Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के 6 निकायो मे से एक पुरस्कार से राष्ट्रपति द्वारा माजरी ग्रांट के अनिल प्रधान को सम्मानित किया गया, क्षेत्र में उत्साह का माहौल…!

ज्योति यादव, डोईवाला–आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा रविवार को महाहत्मा गांधी की जयंती पर आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ समारोह में छह स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें से एक पुरस्कार माजरी ग्रांट के प्रधान अनिल पाल को सम्मान के रूप में दिया गया।

क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं, धूमधाम से माजरी ग्रांट के ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुरस्कार मिलने को लेकर बधाई व मिठाइयां बांटी।
पुरस्कार लेने अनिल प्रधान के साथ दिल्ली पहुंचे रानी पोखरी प्रधान सुधीर रतूड़ी।

आपको बता दे कि शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया था। इसकी रैंकिंग एक अक्तूबर को जारी की गई थी, जिसके लिए प्रदेश के छह निकायों डोईवाला, लंढौर कैंट, नरेंद्र नगर, रामनगर, देहरादून नगर निगम और हरिद्वार नगर निगम का चयन हुआ है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार उत्तराखंड के छह निकायों को पुरस्कार दिया गया। यह अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ स्थानों के लिए चुने गए हैं। आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा 2 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में निकायों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राज्य स्तर पर शहरी विकास विभाग को भी सम्मानित किया गया।

Exit mobile version