Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऑक्सीजन उपकरणों खरीदने के लिए अनिल बलूनी ने दी 50 लाख की राशि

Rajya Sabha MP from Uttarakhand and National Media Head of Bharatiya Janata Party, Mr. Anil Baluni will release fifty lakh rupees from his MP fund for the purchase of oxygen equipment in Uttarakhand. MP Baluni discussed the situation in Corona with Chief Minister Tirath Singh Rawat today. The Chief Minister said that with the available resources, the government is fighting the Corona epidemic strongly. But with increasing number of infections, providing oxygen cylinders or concentrators to all patients remains a major challenge. MP Baluni said that he will cooperate with the procurement of the concentrator from his MP fund. For this, he wrote a letter to the Nodal Officer (District Magistrate Pauri) of his MP Fund and immediately directed to release the amount of fifty lakhs for the purchase of the contractor. Baluni said that in these inaccessible areas of Uttarakhand, these devices will provide relief to the patients who need oxygen equipment if there is a lack of oxygen level in the body. These are more needed in our inaccessible area hospitals. He also said that in this epidemic everyone should take care of themselves, strictly follow masks, sanitization and 2 yards

देहरादून : उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी उत्तराखंड में ऑक्सीजन उपकरणों की खरीद में अपनी सांसद निधि से पचास लाख रुपये जारी करेंगे। सांसद बलूनी ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  के साथ कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों के साथ सरकार कोरोना महामारी से मजबूती से लड़ रही है। किंतु संक्रमण की संख्या बढ़ने से सभी मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर या कंसंट्रेटर उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बना हुआ है।सांसद बलूनी ने कहा कि वह अपनी सांसद निधि से कंसंट्रेटर की खरीद में सहयोग देंगे। इस हेतु अपनी सांसद निधि के नोडल अफसर (जिलाधिकारी पौड़ी) को पत्र लिखकर तत्काल पचास लाख की राशि कंसंट्रेटर की खरीद हेतु जारी करने के निर्देश दिए।बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में इन उपकरणों से उन मरीजों को राहत मिलेगी जिन्हें शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी होने पर ऑक्सीजन उपकरणों की आवश्यकता होती है। हमारे दुर्गम क्षेत्र के अस्पतालों में इनकी ज्यादा जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी में सभी लोग अपना ध्यान रखें, मास्क, सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी का कड़ाई से पालन करें।

Exit mobile version