Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

घर से नाराज होकर भागा बालक मिला “हरिद्वार की पैड़ी” में…..

संवाददाता(देहरादून): आपने अक्सर ऐसे मामले सुने होगें जो घर में थोड़ी सी अनबन न हो वह घर से भाग जाना बेहद पंसद करते है। ठीक ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के तपोवन क्षेत्र का है जहां घर वालो से थोड़ी बहुत नौकं-झौक हो जाने के कारण बालक (सुमेर सिंह) उम्र मात्र 17 वर्ष ने घर से जाने का फैसला ले लिया तथा बाद में घर वालों को कह दिया मैं आपको अब कभी नहीं देखूंगा, मुझे ढूढ़ने की कोशिश न करे। माता-पिता ने परेशान होकर पुलिस थाना रायपुर देहरादून पर इसकी तहरीर दी।

पुलिस ने सूचना मिलते ही की तलाशी

उक्त सूचना पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0स0 237/20 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत की गई। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुमेर सिंह के सुपुर्द की गई। उक्त बालक की सकुशल बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शीघ्र अति शीघ्र तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था।आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून महोदया के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदया के दिशा निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष रायपुर महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा/अपहृत बालक की तलाश हेतु संभावित स्थानों हेतु रवाना किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया , जिससे गुमशुदा का हरिद्वार जाना ज्ञात हुआ।हरिद्वार में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की फोटो दिखा कर उसकी तलाश की तो गुमशुदा उपरोक्त हर की पैड़ी पर बैठा मिला।पूछताछ पर बताया कि मैं दिनांक 30/9/2020 को घरवालों से नाराज होकर हरिद्वार आया हूं कल से ही हरिद्वार में घूम रहा हूं। बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिवार जनों द्वारा अल्प समय बालक को सकुशल बरामद करने पर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना/प्रशंसा की गई।

Exit mobile version