Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Anger Reflected For Regional Issues : यूकेडी की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों के लिए झलका आक्रोश।

Anger Reflected For Regional Issues

Anger Reflected For Regional Issues

Anger Reflected For Regional Issues : उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में विभिन्न मुद्दों और विधानसभा चुनाव को लेकर यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 में यूकेडी को जनमत नहीं मिला और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यूकेडी के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने बैठक का आयोजन किया ।

Anger Reflected For Regional Issues : राजनीति मैं सिर्फ यूकेडी का आधार

बैठक में यूकेडी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड क्रांति दल को जनता के द्वारा मिले अल्पमत पर भी समीक्षा की गई।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यूकेडी को अवश्य ही जनता ने अपना बहुमत नहीं दिया परंतु जनता के दिलों में अभी भी यूकेडी के लिए सम्मान है और आगामी चुनाव के मध्य नजर पार्टी दोगुना उत्साह के साथ जमीन पर उतर कर काम करेगी। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि अवश्य ही जनता ने इस विधानसभा चुनाव में पार्टी को जनाधार नहीं दिया परंतु प्रदेश की राजनीति मैं सिर्फ यूकेडी का आधार है।

Anger Reflected For Regional Issues : पार्टी में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा

जुमले की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती है। महंगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी और समय आ गया है कि दिल्ली वाले दल सिर्फ दिल्ली तक सीमित रह जाएंगे उत्तराखंड जल जंगल जमीन पर सिर्फ यहां के स्थानीय निवासियों का हक है और इस हक की बंदरबांट नहीं होने दी जाएगी।
केंद्रीय संगठन सचिव सुरवीर सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की पार्टी में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

Exit mobile version