ज्योति यादव, डोईवाला। –भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर आज वार्ड नंबर 11 राजीव नगर 2 आंगनबाड़ी केंद्र में बाल दिवस मनाया गया।
बाल दिवस के अवसर पर सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीमा देवी ने केंद्र में पहुंचे बच्चों को बताया कि नेहरू जी बच्चों के प्रति स्नेही थे और भारत में बच्चों की शिक्षा और अधिकारों को प्राथमिकता देने की बात करते थे, इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। उन्होंने कहा कि बाल दिवस का उद्देश्य लोगों को बच्चों के अधिकार, शिक्षा और देखभाल के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्तिया अन्य कई लोग उपस्थित रहे।