Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एक ही समय पर कई विभागों में दी जाने वाली ड्यूटी से आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो ने जताई नाराजगी, दिया एसडीएम को ज्ञापन

ज्योति यादव,डोईवाला। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ देहरादून की जिला उपाध्यक्ष सुनीता राणा के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें एक ही समय पर कई विभागों में ड्यूटी लगाई जाने पर नाराजगी जताई।

शनिवार को आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी अपने विभाग के कार्यों के अलावा निर्वाचन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए घर-घर में सर्वे के कार्य में लगा दी गई है।

जिस कारण कार्यकत्रियों पर विभागीय कार्यों का अत्यधिक भार है। साथ ही ट्रैकर में डाटा फीड करना, आधार एरर और आधार वेरिफकेशन, बच्चों का वजन, स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम टीकाकरण, गोद भराई, अन्नप्राशन के कार्यों के साथ-साथ अधिकांश आगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्वाचन में बीएलओ का कार्य भी कर रही है।

जिस कारण डेंगू नियंत्रण रोकथाम के कार्य को करने में असमर्थ हैं। उन्होंने सीएम को अतिरिक्त कार्य जैसे घर-घर जाकर सर्वे, सघन डेंगू लावा सर्वे, सोर्स रिडक्शन एवं नियंत्रण के लिए लार्विसाइड का छिड़काव, फॉकिंग का कार्य चालान काटना एवं सूचना आदि कार्य करने में असमर्थ बताया।

और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य को देखते हुए अधिकतम कार्य ना लदा जाए। अधिकतम कार्य की वजह से महिलाओं का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है।
ज्ञापन देने वालो में सुनीत, अर्चना, सीमा,मंजू, भागीरथी, अंजू आदि मौजूद रही।

Exit mobile version