Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बढ़ते डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने सड़कों पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां

ज्योति यादव,डोईवाला। बढ़ते डेंगू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की और से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने का काम आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

आज राजीव नगर सेकंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीमा द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु किए गए सर्वे मे घर-घर जाकर लोगो को समझाया की आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें, बच्चों को पूरे कपड़े पहनाएं,कूलर में पानी चेक करते रहे और पानी को समय-समय पर बदल दे, साथ ही डेंगू की रोकथाम सम्बंधित जानकारी भी दी गई।

आंगनबाड़ी कार्य करती सीमा ने बताया कि उन्हें घर-घर जाकर सर्वें कर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने का कार्य सौंपा गया है,बताया कि जिन घरों में डेंगू लार्वा पाया जाएगा, उनके द्वारा उन घरों से डेंगू लार्वा नष्ट करने का कार्य किया जाएगा।

Exit mobile version