Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने की मंत्री रेखा आर्य से मूलाकात, मंत्री के समक्ष रखी ये 6 अहम मांगे

Dehradun – State General Secretary of Anganwadi Workers Union of the state, Sushila Khatri met Minister Rekha Arya. During this, Sushila Khatri declared equal honorarium to workers working in mini Anganwadi centers for equal work, including declaring Anganwadi workers as state employees, giving Rs 18,000 per month to workers, eliminating the commission's obligation to give benefits of promotion to workers. demanded to be given. Apart from this, there was also a demand for timely payment of honorarium and building rent to the Anganwadi workers. He requested Minister Rekha Arya to give benefits to the daughters of Anganwadi workers under the Nanda Gaura Yojana. At the same time, Minister Rekha Arya assured the Anganwadi workers of action in this direction. Tehri Rajmati Negi, District President of Employees Union, District President Dehradun Sudha Sharma, Sunita Bhatt, Madhu Pundir, Asha Thapa, Rakhi Gupta, Sarika etc. were present in the delegation.

देहरादून – राज्य के आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की । इस दौरान सुशीला खत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, कार्यकर्ताओं को 18 हज़ार रुपए प्रतिमाह दिए जाने, कार्यकर्ताओं को पदोन्नति का लाभ देने के लिए आयोग की बाध्यता को समाप्त करने सहित  मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ती को समान कार्य के लिए समान मानदेय दिए जाने की मांग की। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर मानदेय व भवन किराया दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने मंत्री रेखा आर्य से नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेटियों को भी लाभ दिए जाने का अनुरोध किया।

वहीं मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष टिहरी राजमती नेगी, जिलाध्यक्ष देहरादून सुधा शर्मा, सुनीता भट्ट, मधु पुंडीर, आशा थापा, राखी गुप्ता, सारिका आदि उपस्थित रही।

Exit mobile version