Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अराजक तत्वों ने धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ढेस, किया मंदिर में पेशाब व मार पत्थर देखिए पूरा वीडियो…

ज्योती यादव,डोईवाला। देर रात 1बजे  हर्रावाला स्थित माता काली मन्दिर में असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर मारने और मन्दिर परिसर में पिशाब करने पर छेत्र के लोग अक्रोशित है। सूचना मिलने पर सी ओ , कोतवाल और अन्य आधिकारी मौके पर गए है। सीसीआईवी कैमरे में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई है।

पूर्व बीडीसी संजय ठाकुर ने बताया की घटना से लोगो में आक्रोश है। कोतवाली के एसएसआई राकेश शाह ने बताया की मामले की छान बिन की जा रही है।

 अभी पुलिस जांच कर रही है।

 सारा घटनाक्रम व मंदिर में पत्थर फैकता आरोपी सीसीटीवी कैमरे में  हुआ कैद।

Exit mobile version