
ज्योती यादव,डोईवाला। देर रात 1बजे हर्रावाला स्थित माता काली मन्दिर में असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर मारने और मन्दिर परिसर में पिशाब करने पर छेत्र के लोग अक्रोशित है। सूचना मिलने पर सी ओ , कोतवाल और अन्य आधिकारी मौके पर गए है। सीसीआईवी कैमरे में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई है।
Video Player
00:00
00:00
पूर्व बीडीसी संजय ठाकुर ने बताया की घटना से लोगो में आक्रोश है। कोतवाली के एसएसआई राकेश शाह ने बताया की मामले की छान बिन की जा रही है।
अभी पुलिस जांच कर रही है।
सारा घटनाक्रम व मंदिर में पत्थर फैकता आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।