Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जन – जन को पौधारोपण के लिए जागरुक कर रहे है “आमोघ नारायण मीणा”

Dehradun – On the occasion of World Environment Day last Saturday, people did the work of making each other aware by planting saplings. In this episode, Amogh Narayan Meena, a resident of Premnagar, made a similar appeal to the people. Let us tell you that while Amogh planted saplings in his area, while giving the message of environmental protection, making the people aware of his area, he said that we should plant saplings not only for one day in a year but also for more days. Along with this, he also expressed his happiness and said that I am very excited that people from all walks of life are connecting with the environment and making their contribution. For your information, let me tell you that Amogh Narayan Meena from the age of 16 years on the environment. Contributing to the conservation. In view of his dedication, many ministers including Minister Dr. Harak Singh have honored him. It is worth noting that Amogh has also adopted many animals in the zoo of Dehradun. Apart from this, Amogh has also created his own page for environmental protection, so that he can make people aware through social media. Amogh, who has registered his name in the list of toppers of CBSE 10th examination, wants to become an IAS so that he can serve the country.

देहरादून – बीते शनिवार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारापण कर लोगो ने एक दुसरे को जागरुक करने का काम किया । इसी कड़ी में  प्रेमनगर निवासी आमोघ नारायण मीणा ने लोगो से कुछ ऐसी ही अपील की । आपको बता दें, कि आमोघ ने जहां एक तरफ अपने क्षेत्र में पौधारोपण किए तो वहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपने क्षेत्र के लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि हमें साल में सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि और दिन भी पौधारोपण करना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर कि और कहा कि मैं काफी उत्साहित हूं कि हर वर्ग के लोग पर्यावरण से जुड़ रहे है और अपना योगदान कर रहे हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आमोघ नारायण मीणा 16 साल की उम्र से ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान देते आ रहे है । उनकी इस लगन को देखते हुए मंत्री डा. हरक सिंह सहित कई मंत्री उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि आमोघ ने देहरादून के जू में भी कई जानवरों को गोद लिया हैं। इससे अलग आमोघ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना एक पेज भी बनाया है, जिससे वह लोगो को सोशल मीडिया के जरिए जागरुक कर सकें । सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के  टॉपरों की सूची में अपना नाम दर्ज कर चुके आमोघ आईएएस बनना चाहते हैं, ताकि वह देश की सेवा कर सकें ।

Exit mobile version