रिपोर्ट,ज्योति यादव
Amitabh Bachchan Arrives At Jolly Grant Airport : डोईवाला। बॉलीवुड के सुपरस्टार व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को विशेष चार्टरड विमान से सुबह करीब 10:00 बजे मुंबई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे। जहा से वह नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए।
Amitabh Bachchan Arrives At Jolly Grant Airport : अमिताभ को टर्मिनल से बाहर लाया निकल गया
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकलते ही अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने को उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया। लेकिन बिग बी की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई भी प्रशंसक उनके नजदीक तक नहीं जा पाया। भारी भीड़ के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अमिताभ को टर्मिनल से बाहर लाया निकल गया।
Amitabh Bachchan Arrives At Jolly Grant Airport : एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा से मुलाकात की
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन के साथ काफी सामान भी टर्मिनल से बाहर लाया गया। बताया जा रहा है कि अमिताभ किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं। अमिताभ बच्चन ने एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा से मुलाकात की।