Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूकेडी और पहाड़ परिवर्तन समिति के सहयोग से मिली एंबुलेंस, बांटे ऑक्सीमीटर 

Uttarakhand Kranti Dal with the help of Pahar Parivartan Samiti launched an oxygenated ambulance in Doiwala assembly and handed over medicines to the hospital administration and provided oximeters to the ward presidents of UKD. Umesh Kumar, who reached Doiwala on behalf of Pahar Parivartan Samiti, handed over the medicines to Kunwar Singh Bhandari, CMS, Government Hospital, Doiwala. Along with this, oximeters were provided to Uttarakhand Kranti Dal's district president Kendra Pal Singh Topwal in the presence of ward presidents. Oximeters were also given to the journalists present on the occasion. Shivprasad Prasad Semwal, the central media in-charge of Uttarakhand Kranti Dal, said that an ambulance has been handed over to District President Kendrapal Singh Topwal in Doiwala, which can be used by the hospital administration and local public on calling as per requirement. UP District President Kendrapal Singh Topwal told that every ward president of UKD has been given oximeters, so that the oxygen label of the needy can be measured. On this occasion, Uttarakhand Kranti Dal's District Vice President Pramod Doval, Abhishek Bahuguna, Avtar Singh Bisht, Dharamvir Gusain, Surendra Singh Chauhan, Nirmala Bhatt, Tara Devi Yadav, City Mahila Morcha President Nirmala Bhatt, Jiwanand Bhatt, Makaan Singh Pawar etc. UKD leaders. were present. Gagan Kamboj, Amit Pant etc. were also involved on behalf of the Pahar Parivartan Samiti.

रिपोर्ट – ज्योति यादव

डोईवाला – डोईवाला विधानसभा मे उत्तराखंड क्रांति दल ने पहाड़ परिवर्तन समिति के सहयोग से एक ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस लांच की तथा अस्पताल प्रशासन को दवाइयां सौंपने के साथ ही यूकेडी के वार्ड अध्यक्षों को ऑक्सीमीटर प्रदान किए। पहाड़ परिवर्तन समिति की ओर से डोईवाला पहुंचे उमेश कुमार ने दवाइयां, राजकीय अस्पताल डोईवाला के सीएमएस कुंवर सिंह भंडारी को सौंपी। इसके साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल को वार्ड अध्यक्षों की मौजूदगी में ऑक्सीमीटर प्रदान किए।

इस मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी ऑक्सीमीटर दिए गए। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद  प्रसाद सेमवाल ने बताया कि एक एंबुलेंस डोईवाला में जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल को सुपुर्द की गई है, जिसका प्रयोग अस्पताल प्रशासन और स्थानीय जनता आवश्यकता अनुसार फोन करने पर प्राप्त कर सकती है।यूपी के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि यूकेडी के प्रत्येक वार्ड अध्यक्ष को ऑक्सीमीटर दिए गए हैं, जिससे जरूरतमंदों का ऑक्सीजन लेबल नापा जा सकता है।

इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, अभिषेक बहुगुणा, अवतार सिंह बिष्ट, धर्मवीर  गुसाईं, सुरेंद्र सिंह चौहान, निर्मला भट्ट, तारा देवी यादव, नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला भट्ट, जीवानंद भट्ट, मकान सिंह पवार आदि यूकेडी नेता मौजूद थे।पहाड़ परिवर्तन समिति की ओर से गगन कांबोज, अमित पंत आदि भी शामिल थे।

Exit mobile version