रिपोर्ट – ज्योति यादव
डोईवाला – डोईवाला विधानसभा मे उत्तराखंड क्रांति दल ने पहाड़ परिवर्तन समिति के सहयोग से एक ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस लांच की तथा अस्पताल प्रशासन को दवाइयां सौंपने के साथ ही यूकेडी के वार्ड अध्यक्षों को ऑक्सीमीटर प्रदान किए। पहाड़ परिवर्तन समिति की ओर से डोईवाला पहुंचे उमेश कुमार ने दवाइयां, राजकीय अस्पताल डोईवाला के सीएमएस कुंवर सिंह भंडारी को सौंपी। इसके साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल को वार्ड अध्यक्षों की मौजूदगी में ऑक्सीमीटर प्रदान किए।
इस मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी ऑक्सीमीटर दिए गए। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद प्रसाद सेमवाल ने बताया कि एक एंबुलेंस डोईवाला में जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल को सुपुर्द की गई है, जिसका प्रयोग अस्पताल प्रशासन और स्थानीय जनता आवश्यकता अनुसार फोन करने पर प्राप्त कर सकती है।यूपी के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि यूकेडी के प्रत्येक वार्ड अध्यक्ष को ऑक्सीमीटर दिए गए हैं, जिससे जरूरतमंदों का ऑक्सीजन लेबल नापा जा सकता है।
इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, अभिषेक बहुगुणा, अवतार सिंह बिष्ट, धर्मवीर गुसाईं, सुरेंद्र सिंह चौहान, निर्मला भट्ट, तारा देवी यादव, नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला भट्ट, जीवानंद भट्ट, मकान सिंह पवार आदि यूकेडी नेता मौजूद थे।पहाड़ परिवर्तन समिति की ओर से गगन कांबोज, अमित पंत आदि भी शामिल थे।