ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला देर रात सॉन्ग नदी फतेहपुर क्षेत्र में नदी में पोकलेन मशीन से अवैध तरीके से खनन की शिकायत होने पर हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस को एक पोकलेन मशीन मिली जिसको सीज कर दिया गया है।
आरोप है कि इसी मशीन से सॉन्ग नदी में अवैध खनन किया जा रहा था शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन से सॉन्ग नदी में खनन किया जा रहा है सूचना आग की तरह फैल गई और आसपास के तमाम लोग भी मौके पर मौजूद हो गए सूचना मिलने पर लाल तप्पर चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल भी मौके पर उसके साथ पहुंच गए और नदी के समीप एक पोकलेन मशीन को खड़ा पाकर उसको जब कर लिया बता दें कि सरकार की ओर से मानसून से पहले नदियों में रिवर ट्रेनिंग कराई जा रही है।
जिसके तहत नदियों से आरबीएम आदि निकाला जा रहा है।
सॉन्ग नदी फतेहपुर क्षेत्र में भी रिवर ट्रेनिंग के तहत खनन पट्टा दिया गया है आरोप यह है कि पट्टा संचालक ने पोकलैंड मशीन को नदी में उतारकर अवैध खनन किया है।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी और मशीन को जप्त कर लिया गया है मशीन को सीज करने के अलावा रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भी भेजी जा रही है गौरतलब है कि 30 जून से पहले रिवर ट्रेनिंग के तहत नदियों में खनन किया जा रहा है स्वीकृत खनन की आड़ में अवैध खनन को भी बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है देर रात मशीन उतारना प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
मशीन किसकी सह पर उतारी जा रही है यह जांच का विषय है तहसील और पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करेगा यह देखने का विषय है।