Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार बंद करने व अतिक्रमण के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष को तमाम सभासदों व व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन…

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला रेलवे प्रशासन द्वारा कई दिनों से डोईवाला रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार बंद करने व रेलवे रोड अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका परिसर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि वह व्यापारी मौजूद रहे।

आपको बता दे कि डोईवाला के रेलवे रोड पर ठेली और रेहड़ी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण व रेलवे रोड पर अनावश्यक वाहन पार्किंग समस्या से स्थाई नागरिकों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना कर करना पड़ रहा है।

सोमवार को सभासद गौरव मल्होत्रा के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों समेत जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी व अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की।

इस दौरान सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि अगर 10 दिन के भीतर संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जाती तो मैं व्यापारियों के साथ धरने पर बैठने को मजबूर हो जाऊंगा।

नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा आश्वाशन दिया गया कि जल्द ही डोईवाला नगर पालिका छेत्र को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा, साथ ही बताया कि रेलवे से बातचीत कर ली गई है 19 मार्च को टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही पार्किंग की सुविधा भी जल्द ही मिल जाएगी।

इस दौरान प्रकाश कोठारी, सचिन, शीशपाल, प्रशांत गुप्ता, सुंदर लोधी, सुरेश सैनी, अमित गोयल आदि तमाम जनप्रतिनिधि व व्यापारी मौजूद रहे।

Exit mobile version