Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राष्ट्रपति, पीएम समेत तमाम हस्तियों ने दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, कहा- विकास के पथ पर अग्रसर है उत्तराखंड

All the celebrities including President, PM congratulated the foundation day, said - Uttarakhand is moving on the path of development

देहरादून: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ट्वीट कर कहा कि सरल जीवन शैली, ईमानदारी और विनम्रता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के व्यक्तियों ने अपने परिश्रम से राज्य को एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। इस अवसर पर राज्य के सभी निवासियों के उज्जवल व समृद्ध भविष्य की शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है। उससे उन्हें पूरा विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का होना वाला है। उत्तराखंड में विकास का जो काम हुआ है वह इस बात का प्रमाण है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी, दोनों यहां के काम आ रहे हैं। कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य यूं ही विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य, पराक्रम, धर्म और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पवित्र संगम स्थली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड ऐसे ही निरंतर विकास और जन कल्याण के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने संदेश में कहा कि अध्यात्म और संस्कृति की पावन धरा देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। ईश्वर से सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना।

धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस

राज्य स्थापना दिवस हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं के छात्रों की ओर से ऋषि कुल से झांकियां निकाली गई, जो भीमगौड़ा तक चली। राज्य स्थापना दिवस पर बच्चों में भी खूब उत्साह दिखा।

Exit mobile version