Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सड़कों से जुडेंगे विधानसभा क्षेत्र के सभी राजस्व गांव: डा. धन सिंह रावत

Dehradun - Minister of State for Disaster Management and Rehabilitation, Dr. Dhan Singh Rawat held a review meeting of the Public Works Department organized in relation to the motor roads under construction under the Srinagar assembly constituency in the office room of the Vidhan Sabha today. During the meeting, Dr. Rawat informed that in the financial year 2021-22, an amount of Rs. 7 crore 22 lakh has been approved for the asphaltization of 63 km of 16 motorways under the Srinagar assembly constituency. Whereas 64 lakhs have been approved for the construction of the second phase of three kilometer Bhida-Ganggaon motor road in Thalisain. Similarly, in order to expand the Lagyalubagad-Khankari motorway in Khirsu, four kilometer Khankari-Bhandai motorway has been approved under the Chief Minister's announcement. Dr. Rawat while directing the officials of the Public Works Department said that priority should be given to asphaltization of motor roads around more villages and in very bad condition. At the same time, he said that no village in the assembly constituency should be deprived of a motor road. Even now, if any village is deprived of the road, then the officer should send the proposal to the government immediately. He directed the departmental officers that only after the consensus of the villagers, the work of construction of motorways should be started so that in future there is no dispute of any kind.

देहरादून – आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यलय कक्ष में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन मोटर मार्गों के संबंध में आयोजित लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की । बैठक के दौरान डा. रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 16 मोटर मार्गों के 63 किलोमीटर के डामरीकरण के लिए रूपये 7 करोड़ 22 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। जबकि थलीसैंण में तीन किलोमीटर भीड़ा-गंगगांव मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण हेतु 64 लाख स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार खिर्सू में लग्यालूबगड़- खांकरियों मोटर मार्ग के विस्तारीकरण के क्रम में चार किलोमीटर खांकरियों-भंडाई मोटर मार्ग की स्वीकृति मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत की गई है। डा. रावत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक गांव के आसपास एवं अत्याधिक खराब स्थिति वाले वाले मोटर मार्गों के डामरीकरण को प्राथमिकता दी जाय।

साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव मोटर मार्ग से वंचित नहीं रहना चाहिए। अब भी यदि कोई गांव सड़क से वंचित रह गया है तो अधिकारी शासन को तत्काल प्रस्ताव भेजें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की आम सहमति के उपरांत ही मोटर मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू किया जाय ताकि भविष्य में किसी प्रकार के विवाद का सामना न करना पड़े।

 

 

Exit mobile version