Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सरकार की किसान,मजदूर,विरोधी व दमनकारी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला द्वारा दिल्ली कूच की तैयारियां जोरों शोरों पर

ज्योति यादव,डोईवाला। केन्द्र सरकार की किसान, मजदूर विरोधी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ 5अप्रैल2023 को अखिल भारतीय किसान सभा व ट्रेड यूनियन की होने वाली संयुक्त रैली की तैयारियों को लेकर डोईवाला में भी आज गन्ना सोसायटी के किसान सभागार में किसान सभा डोईवाला मण्डल की बैठक संघठन के मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह की अध्यक्षता व मण्डल सचिव याक़ूब अली के संचालन में हुई जिसमें किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह भी उपस्थित हुए ।

बैठक में किसान सभा की सदस्यता को करते हुए दिल्ली रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन काले कानून तो वापस लिये गये परन्तु किसानो की एमएसपी की गारंटी सहित अन्य मांगों पर कोई ध्यान नही दिया। उन्होंने कहा जब से भजपा सरकार सत्ता में आई ,उसके खिलाफ बोलने वालों पर सरकार दमनकारी नीतियां अपना रही है जो संविधान के बिल्कुल विपरीत है ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बलबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली रैली को लेकर हम ग्राम कमेटियों की बैठकें करते हुए एक सप्ताह तक रैली की तैयारी और पोस्टर व पर्चा बांटने का कार्य करेंगे । ताकि किसानों, मजदूरों को एकजुट कर रैली को कामयाब कर सकें ।
बैठक का संचालन करते हुए मण्डल सचिव याक़ूब अली व ज़ाहिद अंजुम ने कहा कि केन्द्र सरकार की शोषण कारी एवं किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 05 अप्रैल को दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर बहुत बड़ी रैली होने जा रही जिसमे किसानों के बहुत बड़े नेताओं को सुनने का मौका मिलेगा । उन्होंने सभी शोषित किसान और मजदूरों से दिल्ली रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की ।
बैठक में पूरण सिंह , केकिशन सिंह, जगजीत सिंह, बलबीर सिंह उर्फ बिंदा , याकूब अली, जाहिद अंजुम, गुरचरण सिंह, सिंघा राम, प्रेम सिंह, जगिरि राम आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित थे ।

Exit mobile version