उत्तराखंडदेहरादून

All India Kisan Sabha : अखिल भारतीय किसान सभा ने मनाया 87वां स्थापना दिवस

रिर्पोट – ज्योति यादव

All India Kisan Sabha : डोईवाला। गन्ना सोसाइटी डोईवाला किसान भवन में किसान सभा डोईवाला मण्डल व माजरी मण्डल द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से संघठन के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय किसान सभा ने 87 वें स्थापना दिवस के मौके पर एक गोष्टी कर किसानों को संघठन के संस्थापक नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वारा बनाये गए किसान संघठन पर विस्तार से चर्चा की।

All India Kisan Sabha : देश मे किसानो की जायज मांगो के लिए संघर्षरत

गोष्टी को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि आज किसान सभा का ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज ही के दिन 1936 को किसानों समस्याओं से लड़ते हुए किसानों को एकजुट कर स्वामी सहजानंद सरस्वती ने अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया और सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ होने वाले शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी।आज देश मे अखिल भारतीय किसान सभा किसानों का सबसे बड़ा संघठन बना जो पूरे देश मे किसानो की जायज मांगो के लिए संघर्षरत है।

All India Kisan Sabha : किसानों का संघठन खड़ा किया ऐसी महान शक्ति को हम बार बार नमन करते

किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली ने कहा कि आज हम किसान सभा को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि किसानों की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके। इसके लिए हमे ग्राम कमेटियों का गठनकर सदस्यता अभियान चलाकर किसानों को संघठित करने का काम करें ताकि किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर सकें। उन्होंने किसान सभा के संस्थापक नेता स्वामी सहजानंद को याद करअपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी जी ने किसानों को अपने हितों की रक्षा करने का मंत्र दिया और देश मे एक बड़ा किसानों का संघठन खड़ा किया ऐसी महान शक्ति को हम बार बार नमन करते है।

All India Kisan Sabha : किसानों की समस्याओं को लेकर आय दिन संघर्षरत

गोष्टी को किसान नेता बलबीर सिंह व उमेद बोरा ने भी किसान सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए किसान सभा को  मजबूत करने करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा अखिल भारतीय किसान सभा ही एक मात्र किसानों का संघठन है जो किसानों की समस्याओं को लेकर आय दिन संघर्षरत है।

गोष्टी को अनूप पाल, सरजीत सिंह, हरबंश सिंह, चौधरी रविन्द्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। गोष्टी में मुख्य रूप से किशन सिंह, पूरण सिंह, जगजीत सिंह, इकराम, साधु राम, इकरार अहमद आदि काफी संख्या में किसान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0