देहरादून : उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर से करवट बदलने के मूड में नजर आ रहा है मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया । विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है । जबकि 29 मई यानी आज प्रदेश के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जनपदों में हल्की बारिश के संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही राज्य के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की आंशका जताई जा रही है ।वहीं प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार व अन्य जिलों में आद यानी 29 मई को चटक धूप खिली हुई है ।