Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य के पांच जिलों में अलर्ट जारी , बारिश और बर्फबारी के आसार

Dehradun: Changing the climate of Uttarakhand is not a new thing. Over the past few days, this change is being seen in many districts of the state. It is worth noting that the Meteorological Department has issued an Orange Alert in many districts of the state. According to the latest information, there is a possibility of heavy rains in Uttarkashi, Chamoli, Almora, Bageshwar and Pithoragarh today. On the other hand, in the districts of Haridwar, Udhamsingh Nagar, Champawat, Almora, Tehri, Pauri etc. including other capital Dehradun, there has been a possibility of lightning with light hailstorm. Along with this, there can be snowfall in the high altitude areas including strong winds in the plains. Significantly, there was light snowfall on the peaks of Badrinath and Hemkund Sahib on Wednesday, while the capital in Dehradun had become cold due to rain. Apart from this, there was some light rain in Uttarkashi, Tehri and Rudraprayag.

देहरादून : उत्तराखंड के मौसम का करवट बदलना कोई नयी बात नहीं है । बीतें कुछ दिनों राज्य के कई जिलों में ये बदलाव देखने को मिल रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।ताजा जानकारी के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना बताई है। वहीं अन्य राजधानी देहरादून सहित अन्य जिले हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी आदि जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई  है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रो में तेज हवाएं सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।

गौरतलब है कि बीते बुधवार  को बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई थी।जबकि राजधानी देहरादून में बारिश के चलते ठंडक हो गई थी । इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी व रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई थी ।

 

 

Exit mobile version