Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुजफ्फरनगर के दुर्गम क्षेत्र में टेली हेल्थ सेवा देगा एम्स

aiims rishikesh

ऋषिकेश :अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश एवं जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के मध्य मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश के अति पिछड़े व दुर्गम क्षेत्रों में टेली हेल्थ सेवा के तहत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर करार हुआ है।

एम्स में आयोजित बैठक में मुजफ्फरनगर के दुर्गम तथा पिछड़े क्षेत्र सेठपुरा, पुरकाजी में एम्स ऋषिकेश की ओर से आउटरीच टेली हेल्थ सेवा को लेकर विमर्श किया गया। इस बाबत बैठक में जगत बंधु सेवा ट्रस्ट व एम्स ऋषिकेश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। संस्थान के निदेशक पद्श्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि कोविड-19 के इस कठिन समय पर एम्स ऋषिकेश आउटरीच एवं सुदूर क्षेत्रों में मरीजों को अपनी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। कोविड-19 के अलावा हम हाइपरटेंशन, डायबिटीज और अन्य बीमारियों को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। इस संदर्भ में एम्स आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि इस समझौते के तहत एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक टेली हेल्थ सेवाएं देंगे, यह सेवा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान टेली हेल्थ सेवा के सदस्य सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. सीन जॉब ने कहा कि बिना प्राथमिक चिकित्सा एवं पब्लिक हेल्थ के एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती, लिहाजा इसी उद्देश्य के साथ संस्था के साथ हम सबने इस हेल्थ सेवा को शुरू किया है। एम्स के विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय ने इस दुर्गम क्षेत्र में दी जाने वाली आउटरीच चिकित्सा सेवाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सदस्य अंकित कुमार, राजवीर सिंह प्रजापति आदि मौजूद थे।

Exit mobile version