Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Agricultural Scientists Prepared Drones : ड्रोन फसलों में लगने वाले रोगों का लगाएगा पता

Agricultural Scientists Prepared Drones

Agricultural Scientists Prepared Drones

Agricultural Scientists Prepared Drones : रुद्रपुरः खेती को आधुनिक बनाने के लिए देश के कृषि वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक की टीम द्वारा एक ड्रोन बनाया गया है, जो मजदूर की जगह काम करेगा. इससे किसान खेत में स्प्रे कर अपनी खराब होती फसल को बचा सकता है. इससे किसान की मजदूरी भी बचेगी जो छिड़काव के लिए मजदूर को राशि के रूप में दी जाती है.

Agricultural Scientists Prepared Drones : ड्रोन की मदद से गेहूं के खेत में स्प्रे भी किया गया

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के शोध निदेशालय की देख रेख में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और छात्रों ने उत्तराखंड का पहला कमर्शियल ड्रोन तैयार किया है. ये ड्रोन कुछ ही मिनटों में कई हेक्टेयर भूमि में स्प्रे कर सकता है. गुरुवार को कुलपति तेज प्रताप सिंह और निदेशक शोध अजीत नैन द्वारा ड्रोन का शुभारंभ किया. साथ ही ड्रोन की मदद से गेहूं के खेत में स्प्रे भी किया गया.

Agricultural Scientists Prepared Drones : ड्रोन पर लगाया जाएगा मल्टी स्पेक्टर कैमरा

विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक अब इस ड्रोन की मदद से फसल में लगने वाले डिजीज (रोग) की पहचान कर उसपर कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करने की तैयारी कर रहे हैं. ड्रोन पर मल्टी स्पेक्टर कैमरा लगाया जाएगा. जल्द ही ड्रोन में इस तकनीक को भी ईजाद किया जा रहा है, ताकि ड्रोन की मदद से फसलों की रोगों का हाथों हाथ समाधान किया जा सके.

Exit mobile version