Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी और असम के बाद अब उत्तराखंड राज्य में चल रही इस कानून को  लागू करने की तैयारी

After UP and Assam, now preparations are being made to implement this law going on in the state of Uttarakhand. After Dehradun-UP and Assam, now the state of Uttarakhand is also preparing to implement an important law. We are talking about population control law. Yes, Uttarakhand government is going to form a committee, this committee will likely see whether the population control law can be implemented or not and if it can be done then how can it be done. The news is coming from the sources that the Uttarakhand government is soon going to take this step on the lines of the BJP governments like Uttar Pradesh and Assam. Has made up its mind to implement this law. Now it is to be seen that when and how the state government will implement this law in the state.

देहरादून – यूपी और असम के बाद अब उत्तराखंड राज्य  भी एक अहम कानून को लागू करने की तैयारी कर रहा है । हम बात कर रहें है जनसंख्या नियंत्रण कानून की । जी हां उत्तराखंड सरकार एक कमेटी बनाने जा रही है यह कमेटी संभावना देखेगी की जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जा सकता है या नहीं और अगर किया जा सकता है तो किस तरह किया जा सकता है।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उत्तराखंड सरकार जल्द उत्तर प्रदेश और असम जैसे भाजपा सरकारों वाले राज्य की तर्ज पर यह कदम उठाने जा रही है, लगातार यह बातें भी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसंख्या नियंत्रण और भूमि कानून को लागू करने का मन बना लिया है।अब देखने  वाली बात यह है कि प्रदेश सरकार कब और कैसे इस कानून को राज्य में लागू करेगी ।

 

 

Exit mobile version