ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला के नेतृत्व में डोईवाला नगर मंडल चौक पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के द्वारा नारे लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की सीबीआई जांच करने का निर्देश दिया गया था।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मेरे विरुद्ध दिए गए निर्णय को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से मेरे खिलाफ साजिश करने वालों के मुंह पर तमाचा लगा है। और साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास था कि मुझे न्याय मिलेगा क्योंकि मेरे 40 साल की राजनीतिक मैं मैंने अपने ऊपर कभी कोई दाग लगने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि थोड़ा समय लगा लेकिन मुझे न्याय मिला अंत में उन्होंने “सत्यमेव जयते” पंक्तियों के साथ सुप्रीम कोर्ट और अपने अधिवक्ताओं का धन्यवाद दिया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि यह पूर्व सीएम की एक बड़ी जीत है। उन्होंने पूरी ईमानदारी, कर्मठता के साथ प्रदेश की सेवा निस्वार्थ भाव से की। अदालत का यह फैसला साजिशकर्ताओं के खिलाफ एक बड़ा निर्णय है। इससे ईमानदार और साहसिक नेताओं को हौसला मिलेगा।
स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता भगतराम कोठारी, विक्रम सिंह नेगी, मनदीप बजाज, दिनेश सजवान,श्रीमती उषा कोठारी, श्रीमती सुषमा आर्य, ईश्वर अग्रवाल, संदीप नेगी, हिमांशु राणा, विनीत मनवाल, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार,ईश्वर रौथान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप जेटली, पंकज शर्मा, मनमोहन नौटियाल, वर्षा वर्मा, दिनेश वर्मा, अल्पना प्रजापति, सह मीडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।