उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला एसडीएम के आश्वासन के बाद परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कार्मिक हड़ताल को किया समाप्त

डोईवाला एसडीएम के आश्वासन के बाद परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कार्मिक हड़ताल को किया समाप्त

ज्योती यादव,डोईवाला। परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण शुक्रवार को फिर से कार्मिक धरने पर बैठ गए थे जिसके पश्चात उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री की मध्यस्था में अधिवकतगण व उपजिलाधिकारी के मध्य वार्ता हुई परवादून बार एसोसिएशन द्वारा उपजिलाधिकारी के समक्ष चैंबर तोड़े जाने को लेकर आक्रोश पार्कट किया गया।

जिस पर उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा अवगत कराया गया की अधिवक्ताओं के उपर से बगल से एक बड़ा टीन शेड आंधी तूफान में उड़कर मुख मार्ग के बीचों बीच आ गया था जिसकरन परवादून बार एसोसिएशन के चैंबर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे जिस कारण जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से देव्य आपदा के कारण परवादून बार एसोसिएशन के चैंबर को हटाने के लिए विवश होना पड़ा

उपजिलाधिकारी डोईवाला के द्वारा अस्वस्थ किया गया की वह परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को चेंबर हेतु भूमि का नियमानुसार आवंटन करवाकर चेंबर निर्माण हेतु हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी इसके पश्चात परवादून बार एसोसिएशन की तरफ से उपजिलाधिकारी डोईवाला को एक ज्ञापन अपनी मांगों को लेकर प्रेषित किया गया है जिसमे परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पूर्व में आवंटन भूमि से अधिक भूमि की मांग के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसपर उपजिलाधिकारी डोईवाला के द्वारा आश्वाशन दिया गया और उसके पश्चात कार्मिक धरने को परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने समाप्त कर दिया गया है ।

इस मौके पर फूल सिंह वर्मा, शुशील कुमार वर्मा ,मनोहर सिंह सैनी, मनीष यादव ,अशरफ अली,भव्य चमोला,अतुल कुमार, विनीत लोधी, साकिर हुसैन हिमांशु चमोली,महेश कुमार ,मोहम्मद जुबेर, अरुण टम्टा ,अतर सिंह, सुमित बरस्वाल ,अनुज बर्शवाल ,मोइन अहमद ,रोहित बडोला, जैकब भास्कर, बलोनी ,विवेक ,विनोद, बगियाल, सुमित थपलियाल, सुमित मेहरा ,आशीष भट्ट ,शारूख ऋतु ,सोनिया हैप्पी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0