Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एक दिन में लगे 82 लाख लगने पर , पीएम बोले- “वेल डन इंडिया”

The world is celebrating the seventh International Yoga Day today. With this, the third phase of vaccination started in India. Along with this, a new record was also made in the matter of vaccination in one day. According to the data available on the Kovin portal till 10 pm, 82 lakh 70 thousand 191 doses of vaccine were administered in the country on Monday. At the same time, Madhya Pradesh is at the top when it comes to vaccination in the states. Till 7 pm, more than 15 lakh anti-coronavirus vaccines were given in the state. The second place is Karnataka where more than 10 lakh vaccines have been administered. At the same time, Uttar Pradesh is in third place. Here more than six lakh 90 thousand people have been given doses of anti-corona vaccine. PM said on record vaccination, well done India At the same time, Prime Minister Narendra Modi's record breaking figures of vaccination today are encouraging. Vaccine is still the strongest weapon against Corona. Congratulations to those who have got the vaccine. Thanks to all the frontline workers who are ensuring vaccination of such a large number of people. Well done India.

दुनिया आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इसी के साथ ही भारत में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। इसके साथ ही एक दिन में टीकाकरण के मामले में नया रिकॉर्ड भी बना। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध रात 10 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में सोमवार को देश में टीके की 82 लाख 70 हजार 191 खुराकें लगाई गईं।

वहीं, राज्यों में टीकाकरण की बात करें तो मध्यप्रदेश सबसे ऊपर है। राज्य में शाम सात बजे तक 15 लाख से अधिक को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां 10 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है। यहां छह लाख 90 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई गई है।

रिकॉर्ड टीकाकरण पर पीएम बोले, वेल डन इंडिया

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टीकाकरण के रिकॉर्ड तोड़ने वाले आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले हैं। वैक्सीन अभी भी कोरोना के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने टीका लगवा लिया है। अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जो इतनी बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कर रहे हैं। वेल डन इंडिया।

Exit mobile version