Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली के बाद अब देहरादून में लगे “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी” ? वाले पोस्टर

Dehradun: "Why did Modi ji send our children's vaccine abroad", which started in Delhi, now the capital has reached Dehradun. After Delhi, now posters have been put up in Dehradun with the question 'why have we sent the vaccine abroad' to the PM. According to the information, this poster has been put out by the Uttarakhand Congress outside its headquarters. In which why did we send our children's vaccine abroad from PM Modi? The question has been asked. It is worth noting that 25 people have been arrested so far for this case. It has become so serious that the matter has reached the Supreme Court, a lawyer has filed a petition. Significantly, the entire country is currently facing a shortage of corona vaccines. Due to the lack of vaccine, politics has also started heating up. At the same time, why did Modi ji send our children's vaccine abroad? The posters of Delhi are in Delhi, since then political activity has intensified. After the poster became increasingly viral, Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi and other leaders also shared these posters on their social media platforms. Also installed his DP. After this, the matter caught fire and the Congress made it an issue on sight.

देहरादून: दिल्ली से शुरु हुई कवायत “मोदी जी हमारे हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी” अब राजधानी देहरादून पहुच चुकीं है । जीं हा दिल्ली के बाद अब देहरादून में भी पीएम से ‘वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’ सवाल वाले पोस्टर लगाए गए है । जानकारी के अनुसार यह पोस्टर उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने मुख्यालय के बाहर लगाया है ।गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा का नाम भी छापा गया है ।

बता दें, कि  राजधानी दिल्ली इस मामले के लेके अब तक 25 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह मामला इतना गंभीर हो चुका है कि बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है एक वकील ने याचिका दायर की है।गौरतलब है कि पूरा देश इस समय कोरोना वैक्सीन की कमी को झेल रहा है । वैक्सीन की कमी के चलते अब सियासत भी गर्माने लगी है । वहीं जबसे मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? के पोस्टर दिल्ली में लगे  है तभी से राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गयी। पोस्टर के तेजी से वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और दूसरे नेताओं ने भी इन पोस्टरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तो शेयर किया ही। साथ ही अपनी डीपी भी लगाई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया।

Exit mobile version