Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के बाद एक और फंगस ने दी दस्तक

ehradun: In the state where the number of corona patients is continuously decreasing, then the active case rate is also showing a decline. It is worth noting that a new problem has arisen for the patients who have defeated the corona infection and the name of this problem is Aspergillus. Yes, infection of Aspergillus is being seen in the state. Let us tell you that so far 20 patients of the disease caused by Aspergillus have been reported in the state, which the capital Dehradun fills in various hospitals.

देहरादून:  प्रदेश में जहां आपको कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार घट रहा है तो वही एक्टिव केस दर में भी गिरावट नजर आ रही है । गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण को मात दे चुके मरीजों के लिए अब एक नई परेशानी खड़ी हो गई है और इस परेशानी का नाम है एस्परजिलस। जीं हा प्रदेश में एस्परजिलस का संक्रमण देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि राज्य में अब तक  एस्परजिलस से होने वाली बीमारी के 20 मरीज सामने आ चुके है जो कि राजधानी देहरादून विभिन्न अस्पतालों में भरती है । डाॅक्टरों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों में ये संक्रमण देखा जा रहा है । उनका कहना है कि ये संक्रमण भी यह फेफड़ों को ज्यादा संक्रमित करता है। वहीं ब्लैक फंगस की तरह ही इस संक्रमण में भी एम्फोटेरिसिन-बी के इंजेक्शन दिए जाते हैं।

Exit mobile version