Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आखिर क्यों आईएएस दीपक रावत नहीं बनना चाहतें एमडी UPCL, ये हैं वजह

Dehradun: You must have heard the name of IAS officer Deepak Rawat, the news is related to Deepak Rawat. Let us tell you that Deepak Rawat was recently appointed as Managing Director in Energy Corporations. It is worth noting that even 4 days after the order was issued, Deepak Rawat has not yet joined the post of Managing Director. Joining as per information The main reason for not doing it is being told that Deepak Rawat does not want to work in this post. On the other hand, the displeasure of Energy Minister Harak Singh Rawat is also being cited as the reason for Deepak Rawat not working on this post. Actually, after the release of the transfer list of IAS officers, there were reports of displeasure of Energy Minister Harak Singh Rawat. It was being told that Harak Singh Rawat is not only angry with the Secretary Energy Courtesy being sent to his department, but he also did not like the appointment of Deepak Rawat as Managing Director. In this sequence, Deepak Rawat has not yet joined as Managing Director. After which the search for a new face has been started for the post of Managing Director in UPCL, Pitkul and URED

 देहरादून: आईएएस अधिकारी दीपक रावत का नाम तो आपने सुना ही होगा, खबर दीपक रावत से जुड़ी है । आपको बता दें दीपक रावत को हाल ही में ऊर्जा निगमों में प्रबंधक निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था । गौर करने वाली बात यह है कि आदेश जारी होने के 4 दिन बाद भी दीपक रावत ने अब तक प्रबंधक निदेशक के पद पर ज्वाइनिंग नहीं ली है ।  जानकारी के अनुसार ज्वाइनिंग ना करने की मुख्य वजह यह बताई जा रही है कि दीपक रावत इस पद पर काम करना नहीं चाहते हैं ।

वहीं दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी भी दीपक रावत के इस पद पर काम ना करने की वजह बताई जा रही है । दरअसल आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी की खबरें आ रही थी । बताया ये जा रहा थी कि हरक सिंह रावत न केवल सचिव ऊर्जा सौजन्य के अपने विभाग में भेजे जाने से नाराज हैं बल्कि उन्हें प्रबंध निदेशक के तौर पर दीपक रावत की नियुक्ति भी रास नहीं आ रही थी ।  इसी क्रम में दीपक रावत ने अभी तक प्रबंधक निदेशक के तौर पर ज्वाइनिंग नहीं ली है । जिसके बाद यूपीसीएल, पिटकुल और उरेडा में प्रबंध निदेशक पद पर किसी नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी गई है ।

Exit mobile version