Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आखिर कौन होगें MDDA के नए सचिव, हो रही है इसपर काफी चर्चाएं

संवाददाता(देहरादून):  राज्य के सबसे बड़े प्राधिकरण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को नया सचिव आज या जल्द ही मिल सकता है।ऐसी चर्चाएं है कि इसी पद पर तैनात रह चुके एक अफसर को दोबारा तैनाती मिल सकती है। मौजूदा समय मे गिरीश गुडवन्त प्राधिकरण के साथ ही एडीएम प्रोटोकाल का भी चार्ज देख रहे है।जबकि प्राधिकरण में ही जुड़े ग्रामीण पूर्व में साडा का इलाका एस एल सेमवाल देख रहे है।चर्चायें ऐसी है कि आज नए सचिव की तैनाती आदेश आज हो सकते है।ऐसी चर्चाएं मात्र है अंतिम आदेशो का अभी इंतज़ार है आदेशो के बाद ही स्थिति साफ होगी।

Exit mobile version