संवाददाता(देहरादून): जाने आखिर क्यों पुलिस लापरवाह होती दिख रही है। इसके पीछे आखिर कौनसी वजह है। आपको बता दे, डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण डालनवाला थाना क्षेत्र की हाथीबडकला चैकी इंजार्ज ओमवीर रावत को लाइन हाजिर कर दिया गया है। चलिए जानते है आखिर क्यों………..
बता दे, डीआइजी दून ने हाथी बडकला चैकी इंजार्ज को चैकी क्षेत्र में हुई एक संदिग्ध मौत मामले में सही कार्रवाई न करने पर लाइन हाजिर किया है। देवेंद्र खुगशाल को नया चैकी इंजार्ज हाथी बडकला बनाया गया है। बिंदाल चैकी से लाइन हाजिर किये गये एस आई विवके राठी को थाना डालनवाला भेजा गया है।