Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

41 साल बाद भारत ने हॉकी में जीता पदक , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस तरह मनाया जश्न

Rishikesh - Assembly Speaker Premchand Agarwal took out a rally with the tricolor along with the workers to encourage the men's hockey team that won bronze medal in Tokyo Olympics after 41 years. Cheers were raised. During the rally organized at Shyampur outpost, there was special enthusiasm for the Indian hockey team, everyone's eyes were clearly visible in the eyes of getting a medal in hockey after 41 years. Giving his best wishes to the hockey team, he said that the day of August 5 has become immortal for us, on this day many historic works have been done, including the medal winning by the Indian hockey team today. He will be remembered in his heart. Mr. Agarwal said that the countrymen are proud of the players of the hockey team. He expressed hope that the hockey team will bring gold medal to India in future. On this occasion, Mandal President Ganesh Rawat, Ravindra Rana, Ravi Sharma, Ramratan Raturi, Pradhan Chandramohan Pokhriyal, Prabhakar Painyuli, Kamala Negi, Akshay Kaushik, Sumit Shetty, and others were present.

ऋषिकेश – 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम की हौसला अफजाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के संग तिरंगे के साथ रैली निकाली।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के जयकारे लगाए गए।श्यामपुर चौकी पर आयोजित रैली के दौरान उपस्थित लोगों में भारतीय हॉकी टीम के लिए विशेष उत्साह देखने को मिला, सभी की आंखों में 41 साल बाद हॉकी में पदक मिलने की चमक साफ़ दिखाई दे रही थी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हॉकी टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 5 अगस्त का दिन हमारे लिए अमर हो गया है इस दिन पर कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं  जिसमें आज भारतीय हॉकी टीम द्वारा पदक जीतना भी है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज की  ऐतिहासिक जीत हमेशा हर भारतवासी के दिल में याद रहेगी।

अग्रवाल ने कहा कि देशवासियों को हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर नाज है उन्होंने आशा व्यक्त की है कि  हॉकी टीम भविष्य में स्वर्ण पदक भारत को दिलाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ,रविंद्र राणा, रवि शर्मा, रामरतन रतूड़ी, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, प्रभाकर पैन्यूली, कमला नेगी, अक्षय कौशिक, सुमित शेट्टी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Exit mobile version