Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अफगानिस्तान का आतंकी ठिकानों पर हमला , कई आंतकी ढेर

A spokesman for the Afghan army said on Friday that a total of 23 Taliban militants were killed in airstrikes targeting several targets in Afghanistan's Balkh province. Several airstrikes were carried out at Bodana Kala village in the troubled Sholagara district. The official said that three motorcycles of the terrorists were also destroyed in the air strike. Taliban militants operating in parts of Balkh province, along with the capital of Mazar-e-Sharif, have not commented on it at present. Afghanistan is a state of uncertainty after US President Joe Biden announced the withdrawal of US troops from the country by September 11 after 20 years.

अफगान सेना के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में कई ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में कुल 23 तालिबानी आतंकवादी ढेर हो गए। अशांत शोलगारा जिले के बोडाना कला गांव में कई हवाई हमले किए गए।

अधिकारी ने बताया कि हवाई हमले में आतंकवादियों की तीन मोटरसाइकिलें भी नष्ट हो गईं। मजार-ए-शरीफ की राजधानी के साथ बल्ख प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा 20 वर्षों के बाद 11 सितंबर तक अमेरिकी सैनिकों के देश से हटाने की घोषणा के बाद अफगानिस्तान अनिश्चितता की स्थिति है।1 मई को आधिकारिक रूप से इनकी वापसी शुरू होने के साथ ही तालिबान ने प्रांतीय राजधानियों, जिलों, ठिकानों और चौकियों पर हमले तेज कर दिए हैं। इस ताजा संघर्ष में अब तक सैकड़ों की संख्या में लोग मारे गए हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version