Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अधिवक्ता कल्याण एवं संघर्ष मंच ने डोईवाला एसडीएम को टोल टैक्स कर फ्री करने की लगाई गुहार

ज्योति यादव डोईवाला। आज डोईवाला अधिवक्ता कल्याण एवं संघर्ष मंच द्वारा डोईवाला उप जिला अधिकारी से मुलाकात कर अधिवक्ताओं ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि डोईवाला न्यायालय, विकास नगर न्यायालय, ऋषिकेश न्यायालय में जिला न्यायालय देहरादून में पैरवी हेतु अधिवक्ताओं को आना-जाना पड़ता है और बार-बार आने जाने से टोल प्लाजा पर अधिवक्ताओ को ₹100 टोल टैक्स एक ओर से अदा करना होता है जिस कारण कई बार एक अधिवक्ता को ₹400 से ₹500 तक 1 दिन में टोल टैक्स देना पड़ जाता है।

अधिवक्ताओं ने डोईवाला एसडीएम से गुहार लगाते हुए टोल प्लाजा को समस्त अधिवक्ता गणों का टोल टैक्स कर फ्री करने का निवेदन दिए जाने के लिए कहा

 

Exit mobile version