Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

OLX पर दिया विज्ञापन , खाते से उड़े 32,999 रुपये

Dehradun - The news of Cyber ​​Crime keeps coming up in the state these days. In this episode, a complaint of cyber crime was filed by a person at Sahastradhara Road police station today. The person was told that he had advertised on OLX to sell his child's Kids car. On which a call was made by an unknown person that he was asked to buy Kids car. When asked there, he told that he is a resident of Delhi. At the same time, on the finalization of the kids car deal, the QR Code was sent by the suspect to send the money in advance, which was accepted by the complainant, then a total amount of Rs 32,999 / - was fraudulently obtained from the complainant from his account in various installments. The information given on behalf of Sub Inspector Nirmal Bhatt was found to be used for receiving the money of the complainant by anonymous through Paytm wallet in the IDFC bank account and if the information of the said account was found, then the said account was found to be in Madhya Pradesh. When information was received about the mobile number contacting the complainant, the said number was found to be of the state of Orissa. At the same time a case has been registered in the police station, so further action will be taken based on the evidence.

देहरादून – प्रदेश में आजकल साईबर क्राईम की खबरें आती रहती है । इसी कड़ी में आज सहस्त्रधारा रोड थाना में एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम की शिकायत दर्ज की गई । व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसने अपने बच्चे की Kids car बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया गया था । जिसपर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि Kids car को खरीदने की बात कही गया । वहीं पूछने पर उसने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है । वहीं Kids car का सौदा तय होने पर संदिग्ध द्वारा धनराशि एडवांस में भेजने के लिए QR Code भेजा गया, जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार किया गया तो उनके खाते से विभिन्न किस्तो में कुल 32,999/-रुपये धोखाधडी से शिकायतकर्ता से प्राप्त कर ठगी की गयी । उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट की ओर से दी गई जानकारी के मूताबिक शिकायतकर्ता की धनराशि अज्ञात द्वारा पेटीएम वॉलेट के माध्यम से प्राप्त कर IDFC बैंक खाते में प्राप्त कर उपयोग करना पाया गया उक्त खाते की जानकारी की गयी तो उक्त खाता मध्य प्रदेश को होना पाया गया । शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त नम्बर उड़ीसा राज्य का होना पाया गया । वहीं पुलिस थाने में फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है, लिहाज़ा सबूतो के आधार पर  आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

 

Exit mobile version