उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

OLX पर दिया विज्ञापन , खाते से उड़े 32,999 रुपये

देहरादून – प्रदेश में आजकल साईबर क्राईम की खबरें आती रहती है । इसी कड़ी में आज सहस्त्रधारा रोड थाना में एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम की शिकायत दर्ज की गई । व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसने अपने बच्चे की Kids car बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया गया था । जिसपर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि Kids car को खरीदने की बात कही गया । वहीं पूछने पर उसने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है । वहीं Kids car का सौदा तय होने पर संदिग्ध द्वारा धनराशि एडवांस में भेजने के लिए QR Code भेजा गया, जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार किया गया तो उनके खाते से विभिन्न किस्तो में कुल 32,999/-रुपये धोखाधडी से शिकायतकर्ता से प्राप्त कर ठगी की गयी । उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट की ओर से दी गई जानकारी के मूताबिक शिकायतकर्ता की धनराशि अज्ञात द्वारा पेटीएम वॉलेट के माध्यम से प्राप्त कर IDFC बैंक खाते में प्राप्त कर उपयोग करना पाया गया उक्त खाते की जानकारी की गयी तो उक्त खाता मध्य प्रदेश को होना पाया गया । शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त नम्बर उड़ीसा राज्य का होना पाया गया । वहीं पुलिस थाने में फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है, लिहाज़ा सबूतो के आधार पर  आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0