Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए विशेष सावधानियों को अपनाएं– डॉ.प्रियंका भारद्वाज

ज्योती यादव,डोईवाला। मलेरिया व डेंगू से निपटने के लिए होम्योपैथी चिकित्सा सेवाऐं उत्तराखण्ड द्वारा डोईवाला ब्लॉक परिसर के सभागार में निशुल्क Dengue Awareness Health Camp का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य जाँच के साथ साथ लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया आदि विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।

डोईवाला प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि डॉ जे एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ सरिता जोशी के निर्देशानुसार कैंप का आयोजन फार्मासिस्ट राजेंद्र कुमार के द्वारा किया गया है यह होम्योपैथी चिकित्सा स्वास्थ्य कैंप हर सप्ताह शुक्रवार के दिन लगाया जाएगा जिससे आम जन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

सावधानी बताते हुए डॉक्टर प्रियंका भारद्वाज ने कहा कि डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए विशेष सावधानियों को अपनाएं मच्छरों से बचने के लिए घर के आसपास की नालियों, गमलों खाली पड़े बर्तनों, कूलर की जालियों, फ्रिज और एसी की सफाई की जाए क्योंकि साफ पानी में ही डेंगू और मलेरिया का मच्छर पनपता है। गंदे पानी में दवा व काले तेल का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे मच्छर का लारवा पैदा होने से पहले ही नष्ट हो जाए।

शिविर में 362 लोगों को होम्योपैथिक दवा यूपीटोरियम पर्फ 30 दी गई।
शिविर संचालन में योग अनुदेशक श्रीधर शर्मा, महिला योग अनुदेशक विजिया,आशा कार्यकत्रियां, संगीता, अमित मौर्य, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version