Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रशासन हुआ सख्त , उत्तराखंड बॉर्डर पर कोविड जांच अनिवार्य

The Uttarakhand administration appears to be taking stern steps amid Corona's growing transition. At the same time, Director General of Police Ashok Kumar has recently instructed that only after seeing the Kovid Negative Report of people coming from other states, the state will get admission. Let us tell you that on Saturday, Ashok Kumar had a meeting related to Corona with officers and police heads through video conferencing and also directed that 100 percent registration of persons coming from outside is mandatory as well as RTPCR negative Report is required. In-charge of the district of the border will also ensure that only those people who follow the above conditions are given admission in the state. At the same time, people are roaming outside of unnecessary tasks, all the persons should be strictly checked and those who are seen to be wandering should be challaned. At the same time, if a policeman needs oxygen for himself or family members, then they should be given oxygen from the police line or battalion. He has instructed police stations, checkpoints and PSC platoon to provide oximeters. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड प्रशासन सख्त कदम उठाती नजर आ रही है । वहीं पुलिस महानिर्देशक अशोक कुमार ने हाल ही में  निर्देश दिए है कि दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगों की कोविड नैगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रदेश में प्रवेश मिलेगा । आपको बता दें, कि बीते शनिवार को अशोक कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ कोरोना से सम्बन्धित बैठक की थी और साथ ही यह निर्देश दिए थे कि बाहर से आने व्यक्तियों के शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है साथ ही आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है। बाॅर्डर के जनपद के प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगें कि ऐसे व्यक्तियों को ही प्रदेश में प्रवेश दिया जाए जो उपरोक्त शर्तों का पालन करते हैं। वहीं अनावश्यक कार्यों के बाहर घूम रहें हैं, सभी व्यक्तियों की  सख्ती के साथ चैकिंग की जाए और जो व्यक्ति फालतू घूमते दिखें उनका चालान किया जाए । साथ ही कहा कि यदि किसी पुलिस कर्मी को स्वयं या परिजनों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है तो उन्हें पुलिस लाईन या बटालियन से ऑक्सीजन दी जाए। उन्होंने पुलिस थाने, चौकियों और पीएससी प्लाटून को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Exit mobile version