Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ देवस्थानम बोर्ड दल

Additional Chief Executive Officer of Devasthanam Board, B.D. The advance team under Singh's leadership has left for Kedarnath Dham today. Let us tell you that after reaching there, this team will work to make arrangements for opening the valve. It is worth mentioning that the Char Dham Yatra was postponed this time as per the direction of Chief Minister Tirath Singh Rawat due to Corona epidemic. At the same time, Tourism Minister Satpal Maharaj said that in view of Kovid-19, under the direction of Chief Minister Tirath Singh Rawat, the Chardham Yatra has been banned at present, only the kapat will be opened, regular worship rituals will continue. If conditions are normal, Chardham Yatra will be started in a phased manner. The eleventh Jyotirlinga Lord Kedarnath ki kapat of the media in-charge Dr. Harish Gaur is opening at 5 am on May 17 this year, while Yamunotri Dham is opening on May 14, Gangotri on May 15 and Shri Badrinath Dham on May 18. At present, pilgrims are not allowed to visit Dham.

देहरादून – देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारीअधिकारी  बी.डी. सिंह के नेतृत्व में अग्रिम दल आज केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गया है।आपको बता दें कि यह दल  वहां पहुचने के बाद कपाट खोलने की व्यवस्थायें जुटाने का काम करेगा।गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिशा निर्देश के अनुसार इस बार चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई थी ।वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि  कोविड-19 को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिशा निर्देश में फिलहाल चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी है केवल कपाट खुलेंगे नियमित पूजाअर्चना चलती रहेगी। स्थितियां सामान्य होने पर चारधाम यात्रा को चरणबद्ध रूप से शुरू किया जायेगा।

मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़  के मूतिबिक ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट इस यात्रा वर्ष 17 मई प्रात: पांच बजे खुल रहे है जबकि यमुनोत्री धाम के 14 मई, गंगोत्री के 15 मई तथा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुल रहे है किसी भी धाम में फिलहाल यात्रियों को जाने की अनुमति नहीं है।

Exit mobile version