देहरादून – देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारीअधिकारी बी.डी. सिंह के नेतृत्व में अग्रिम दल आज केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गया है।आपको बता दें कि यह दल वहां पहुचने के बाद कपाट खोलने की व्यवस्थायें जुटाने का काम करेगा।गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिशा निर्देश के अनुसार इस बार चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई थी ।वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिशा निर्देश में फिलहाल चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी है केवल कपाट खुलेंगे नियमित पूजाअर्चना चलती रहेगी। स्थितियां सामान्य होने पर चारधाम यात्रा को चरणबद्ध रूप से शुरू किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मूतिबिक ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट इस यात्रा वर्ष 17 मई प्रात: पांच बजे खुल रहे है जबकि यमुनोत्री धाम के 14 मई, गंगोत्री के 15 मई तथा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुल रहे है किसी भी धाम में फिलहाल यात्रियों को जाने की अनुमति नहीं है।