Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्राइवेट गाड़ी में नेमप्लेट लगाई तो होगी कार्रवाई

traffice-police-representational

देहरादून:राज्य में निजी गाड़ियों में नेम प्लेट लगाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य पुलिस ने यह फैसला लेते हुए सभी जिलों की पुलिस को एक जनवरी, 2021 तक यह अभियान चलाने को कहा है।

निदेशक यातायात केवल खुराना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कई लोग निजी वाहनों में अनधिकृत तौर पर नेम प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह के कई लोगों की अपराधों में भी संलिप्तता पाई गई है।

ऐसे में ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ एक जनवरी, 2021 तक राज्य स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। खुराना ने बताया कि सभी जिलों के यातायात अधिकारियों और पुलिस को यह अभियान शुरू करने को कहा गया है।

खुराना ने यह भी बताया कि  इस दौरान निर्धारित सीमा से तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जनमानस से आग्रह किया है कि वह ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें।

Exit mobile version