बंगाल में ‘फेक न्यूज’ फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और फर्जी खबरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें किसी भी अनजान शख्स को चुनावी हिंसा का पीड़ित बताया जा रहा है। इस तरह की कई शिकायतें बंगाल पुलिस के पास दर्ज की गई हैं।
फर्जी न्यूज में बताए जा रहे पीड़ित कर रहे शिकायत
राज्य की जनता ने बंगाल पुलिस को जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में उन्हें पीड़ित बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। पुलिस के पास अबतक दो शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं और जल्द ही तीसरी शिकायत दर्ज होने वाली है। पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बंगाल पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी किया है, जहां फर्जी खबरों से पीड़ित लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल भाजपा के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट ने हिंसा को लेकर फैल रही फर्जी खबरों की पोल खोल दी। इस पोस्ट में एक शख्स के बंगाल हिंसा में शहीद होने की बात कही गई।