देहरादून :दून पुलिस के दोहरे मापदंड के चलते अवैध शराब पिलाने वालों के हौसले भी बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। जहां पुलिस अधिकारी एक मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर देते हैं तो वहीं दूसरी ओर ऐसे मामलों में महज चालान काट कर जिम्मेदारियों निभाई जाती है। अब एसएसपी देहरादून में मामले की गंभीरता को देखते हुए अवैध रूप से शराब पिलाने वाले लोगों पर कार्रवाई के साथ ही संबंधित चौकी व थाना इंचार्ज की ज़िम्मेदारी भी तय की है जिससे अवैध रूप से शराब ना पिलाई जा सके।
एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि बीते रोज 11 अवैध बार पर कार्रवाई की गई है अब इस पूरे मामले में अधिकारियों की ज़िम्मेदारी भी तय की गई है जिससे कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब परोसे जाने पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के थाना इंचार्ज व चौकी इंचार्ज भी ऐसे जगहों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करे। हालांकि ऐसे मामलों में आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठते है कि आखिरकार उनके द्वारा ऐसे अवैध अड्डो पर कार्रवाई क्यों नही की जाती।