देहरादून। दीपावली पर्व जिला प्रशासन की ओर से मिले आदेश का खुद पुलिस के दारोगा ने उड़ाया मजाक। आदेश में कहा गया था कि किसी भी आतिशबाजी विक्रेता उत्पीड़न नहीं किया जाएगा लेकिन दारोगा जी ने आदेश का पालन न करते हुए ऐसा किया। जिस पर हरिद्वार में आतिशबाजी बटोरने वाले दरोगा पर कारवाई तय है। सोशल मीडिया में आई खबरों पर सज्ञान लेते हुए आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने सीधे एसएसपी हरिद्वार को कारवाई सुनिश्चित करने को कहा है। आईजी शुक्रवार को ही कह दिया था कि आतिशबाज़ी बिक्री सम्बन्धी उत्पीडन की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए ।
सोशल मीडिया पर एक खबर वॉयरल हो रही है कि हरिद्वार के सिटी इलाके की अहम कोतवाली में तैनात एक दरोगा जी आतिशबाज़ी दुकानों से जमकर आतिशबाज़ी बटोर रहे है। इससे जनता ने त्रस्त होकर स्थानीय अधिकारियों से भी शिकायत की तो दरोगा ने ये आतिशबाज़ी वापस भी कर दी लेकिन मामला सुर्खियों में आ गया। आईजी ने कहा की एसएसपी हरिद्वार से जांच कर कारवाई को कहा गया कि मामला सही पाए जाने पर सख्त एक्शन होगा।