ज्योति यादव,डोईवाला। नगर पालिका परिषद द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यवाही की और एक विक्रेता पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पाई गई। गुरुवार को भानियावाला दुर्गा चौक के समीप भट्ट प्रोविजनल जनरल स्टोर से प्लास्टिक को जप्त किया गया। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पालिका की टीम ने सामाग्री को जप्त किया और विक्रेता से एक लाख रुपए का दंड वसूला।