Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Accused Arrested With Illegal Drugs : 95 ग्राम अवैध ड्रग्स के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Accused Arrested With Illegal Drugs

Accused Arrested With Illegal Drugs

Accused Arrested With Illegal Drugs : स्पेशल टास्क फोर्स/एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा बरामद किया 95 ग्राम अवैध स्मैक(फुटकर कीमत करीब 07 लाख) , 03 अभियुक्त गिरफ्तार. उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु STF द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत 95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया.

Accused Arrested With Illegal Drugs : छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम

पुलिस द्वारा राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है. जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है. इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त टीम द्वारा थाना श्यामपुर हरिद्वार क्षेत्र मे चंडीघाट पुलिस चौकी बैरियर पर चैकिग करते हुए 3 अभियुक्तो को पकड़ा.

Accused Arrested With Illegal Drugs : गाड़ी पर “उत्तराखंड सरकार” लिखे जाने के संबंध में पूछताछ

कार के संबंध में जानकारी करने पर पाया गया कि उपरोक्त कार तुषार गुप्ता पुत्र नवीन गुप्ता निवासी 28 तिलक रोड अपॉजिट महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज देहरादून के नाम पर दर्ज है जिसके द्वारा उपरोक्त वाहन सत्यम अरोड़ा पुत्र अनिल अरोड़ा निवासी शिव विहार अंबेडकर नगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को विक्रय की गई है. अभियुक्त से गाड़ी पर “उत्तराखंड सरकार” लिखे जाने के संबंध में पूछताछ की गई तो अभियुक्त जान आलम ने बताया कि सत्यम अरोड़ा के पिता सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत हैं जिस कारण उसने अपनी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार लिखा है।जिसकी अलग से जांच की जाएगी।

Exit mobile version