ज्योति यादव,डोईवाला। जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर गठित अवैध खनन निरोधक दल की बैठक शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में तहसील अंतर्गत स्वीकृत खनन पट्टों ,स्क्रीनिंग प्लांट भंडारण आदि के निरीक्षण के साथ ही अवैध खनन के परिवहन की रोकथाम की रणनीति एवं कार्य योजना तय की गई।
बैठक में अनिल शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला, राहुल रावत जिला खान अधिकारी देहरादून ,मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, राजेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला, अनिल पाल ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट, परविंदर सिंह ग्राम प्रधान मारखम ग्रांट एवं ग्राम प्रधान नागल बुलंदा वाला और वन ,राजस्व, खनन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत उप जिलाधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में अवैध खनन निरोधक दल द्वारा तहसील अंतर्गत स्वीकृत स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के उपरांत सीज किये गये स्क्रीनिंग प्लांट
गौरव स्क्रीनिंग प्लांट, (फतेहपुर) अनिता देवी, स्क्रीनिंग प्लांट,( कान्हरवाला)